लेखनी प्रतियोगिता -30-Sep-2022
सुहानी सी एक सरिता
ये सुंदर जल ये निश्छलता
हमें जीना सिखाती है
ये नदियों की निरंतरता।
समय के गोंद से चिपके
यहां हर चीज चलती है
जो सुबह को निकलती है
शाम होते ही ढलती है।
हवाओं की निरंतरता
डाक जीवन का लाती है
प्रयासों की निरंतरता
मंजिलें खींच लेती है।
कभी सोचो अगर मौसम
निरन्तरता भूल जाये
या हवाएं दो घड़ी को
कहीं जाकर ठहर जाए।
रात से दिन मिलाती है
ये समय की निरंतरता
नए आयाम लाती है
परिचय की निरंतरता ।
यहां कल हम नहीं होंगे
ये है जीवन की नश्वरता
नए चेहरे सजायेगी
ये नश्वर की निरंतरता।
जन्म से मृत्यु का रस्ता
है श्वासों की निरंतरता
नए उद्गम तलाशेगी
विनाशों की निरंतरता।
दैनिक प्रतियोगिता हेतु।
।
Muskan khan
02-Oct-2022 10:40 PM
Cover photo ka use kre 🙏
Reply
Palak chopra
02-Oct-2022 12:37 AM
Bahut khoob 💐🙏🌺
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
01-Oct-2022 10:06 PM
Bahut khoob 🙏💐🌺
Reply